लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के लिए रेल राज्यमंत्री के आने की संभावना भर से ही पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन के गड्ढायुक्त कैब वे मार्ग को रात भर में सुधार दिया। लगभग 200 मीटर लंबे इस मार्ग पर नए सिरे से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछा दी गई। गुरुवार की रात को उत्तर रेलवे ने चारबाग स्टेशन के सुर्कलेटिंग एरिया की सड़कों के गड्ढों को भरवाया था। लखनऊ जंक्शन और चारबाग जंक्शन के पार्सल घरों के बीच से होते हुए लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह तक गए कैब वे की लगभग 200 मीटर की सड़क पर 30 से अधिक गड्ढे हो गए थे। कई स्थानों पर कुछ मीटर तक सड़क ही उखड़ चुकी थी। गड्ढों के कारण आटो के पलटने का खतरा बना रहता था। सड़क की समस्या कई सालों से बनी हुई थी। शनिवार को प्लेटफार्म नंबर छह पर लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत...