प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर मंगलवार शाम अचानक एसपी दीपक भूकर पहुंचे। जंक्शन पर पहुंचे एसपी ने आरक्षण काउंटर, पार्किंग प्वाइंट, प्लेटफॉर्म की जांच की। एसपी ने प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों से वार्ता के बाद जीआरपी एसओ सुमित कुमार से सभी रास्ते पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। एसपी जंक्शन पर लगे सीसीटीवी को देखने के बाद जीआरपी के सिपाहियों को समय-समय पर गश्त करने की सलाह दी। भारी मात्रा के सामान वाले यात्री की गहनता से जांच करने की सलाह दी। एसपी ने पार्किंग में जमा होने वाले वाहन का पूरा ब्योरा सुरक्षित रखने का निर्देश ठेकेदार के कर्मचारी को दिया। जंक्शन पर निरीक्षण के समय नगर कोतवाल सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसचौकी प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...