प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज जंक्शन के बड़े बदलाव का असर अब जमीन पर साफ नजर आने लगा है। सिविल लाइंस साइड में बन रही नौ मंजिला नई स्टेशन बिल्डिंग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नवाब यूसुफ रोड साइड पर नए प्रवेश मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। रेलवे ने यहां दो नए रैंप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इस साइड से स्टेशन तक पहुंच आसान हो जाएगी। रेलवे के इंजीनियर इस तरह से काम कर रहे हैं कि आगामी माघ मेला के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। उस दौरान कोई ब्लॉक नहीं दिया जाएगा जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो। माघ मेला तक जंक्शन की पुरानी इमारत से अभी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। बता दें कि अगस्त 2023 में 960 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुए पुनर्विकास कार्य को महाकुम्भ के बाद नई गति मिली। नौ मं...