मथुरा, नवम्बर 21 -- जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से प्लेटफार्मों पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एसक्लेटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में यात्रियों को प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा। जंक्शन के प्रथम व तृतीय प्रवेशद्वार के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एसक्लेटर (स्वचलित सीढ़ियां) लगाई जा चुकी है। वहीं द्वितीय एंट्री के माध्यम से जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए यात्रियों को आधा सैंकड़ा के करीब सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। इसके अलावा नये फुट ओवर ब्रिज के रास्ते यदि कोई प्लेटफार्मों पर पहुंचना चाहे तो उसे एक लम्बी दूरी तय करनी होती है। इसमें सबसे अधिक परेशानी वृद्ध्र, बच्चे और महिलाओं को होती है। आने वाले समय में वृद्ध, ...