प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज नंबर-3 को दो महीने पहले यह कहते हुए तोड़ दिया गया था कि वह नई डिजाइन में फिट नहीं बैठ रहा। अब माघ मेले की भीड़ को देखते हुए उसी पुल का निर्माण फिर शुरू कर दिया गया है। पहले तोड़ने में लाखों रुपये खर्च हुए और अब दोबारा बनाने में भी धन झोंका जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह पुल पूरा नहीं बनाया जा रहा, केवल प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन और चार तक सीमित रहेगा। सोशल मीडिया पर यात्री सवाल पूछ रहे हैं कि बिना योजना के तोड़ने और बनाने की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस प्रकरण में डीआरएम का कहना है कि माघ मेले के लिए यह पुल आवश्यक है और मेले के बाद इसे नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन सवाल अभी भी वही योजना पहले क्यों नहीं बनी?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...