प्रयागराज, अगस्त 30 -- दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने व्यापक योजना बनाई है। इसके तहत प्रयागराज जंक्शन और छिवकी स्टेशन के रास्ते बिहार और झारखंड के लिए 48 पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों के लिए समय सारिणी तैयार की जा रही है और चरणबद्ध तरीके से नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। सितंबर से नवंबर के बीच चलने वाली इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के जरिए उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कई बड़े स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। जैसे-जैसे सीटों की बुकिंग पूरी होगी, मांग के अनुरूप ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त...