लखनऊ, अगस्त 28 -- फोटो भी - लखनऊ-मैलानी होते हुए दिल्ली, हरिद्वार, आगरा तथा पंजाब राज्य के स्टेशनों के लिए यात्री ट्रेन चलाने का सुझाव - लखनऊ से शाहजहांपुर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी सुझाव दिया गया - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आफिस में 'मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ जं. और ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शेड का विस्तार किया जाएगा। गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आफिस में मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में केंद्रीय रक्षामंत्री के प्रतिनिधि किशन कुमार लोधी ने कहा कि बारिश व गर्मियों में खुले प्लेटफॉर्म में यात्री खड़े होते हैं। अगर शेड का विस्तार होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा। वहीं लखीमपुर के सांसद उत्कर्ष वर्मा के प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्म...