भागलपुर, मई 10 -- नवगछिया।निज संवाददाता। नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में चार मई की रात किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में मुख्य शूटर मुकेश झा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक के बड़े भाई विपीन गुप्ता ने पारिवारिक विवाद और व्यवसायिक विवाद के चलते शूटर को छह लाख रुपये की सुपारी देकर छोटे भाई की हत्या करवाई थी। पुलिस आरोपी बड़े भाई को पकड़कर पूछताछ के लिए ला रही है। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई। एसआईटी में एक टीम अवलोकन और तकनीकी अनुसंधान, दूसरी टीम सूचना संकलन और त...