गिरडीह, मई 25 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के अरखांगो पंचायत के ढाकोसारण ग्राम में निर्माणाधीन भवन में रखे गए हजारों रुपये की रातों-रात छड़ की चोरी के मामले में घोड़थम्बा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शनिवार को नामजद दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित ओपी क्षेत्र के ढाकोसारण निवासी अमन कुमार पिता नकुल राम ने आवेदन में कहा है कि ग्राम डुमरडीहा में हम अपने भवन का निर्माण करवा रहे हैं। जहां भवन निर्माण हेतु 10 क्विंटल छड़ गिराए हुए थे। 20 मई की रात करीब 09 बजे डुमरडीहा निवासी मो. सद्दाम हुसैन मेरे निर्माणाधीन भवन में रखे छड़ को चोरी कर ले जा रहा है। जब हम हो हल्ला कर दौड़ कर उसे पकड़ लिए तो सद्दाम ने अपने साथ ढाकोसारण निवासी मुन्ना यादव सहित दो अन्य लोगों के चोरी में शामिल होने की बात कही। जब हम मकान में पहुंचे तो...