जहानाबाद, सितम्बर 12 -- मखदुमपुर। टेहटा थाना क्षेत्र के घनश्याम बीघा गांव के समीप भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण में हो रहे कार्य में छड़ चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और मामले की जानकारी टेहटा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंची टेहटा थाना की पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में घोसी थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार एवं टेहटा थाना क्षेत्र के पराधी गांव निवासी विक्की कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...