लोहरदगा, जनवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला कराटे एसोसिएशन ,एसएस स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ललित नारायण स्टेडियम में जिला कराटे एसोसिएशन की संरक्षिका एडवोकेट सुष्मा सिंह के द्वारा यश उरांव, आदर्श उरांव, मृगांक वैभव, सानिया परवीन, उमर अंसारी और प्रियांशु सिह को ब्लैक बेल्ट और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के चीफ क्योशी विजय कुमार के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र दिया गया। ज्ञात हो कि 18 दिसंबर 2025 को भीएसएसडी कालेज नवाबगंज, कानपुर में आयोजित शोतोकान नेशनल ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा हुआ था। जिसमें लोहरदगा के कराटे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए ब्लैक बेल्ट के सिलेबस पुरा किया। तत्पश्चात शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया चीफ क्य...