बेगुसराय, जुलाई 9 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर छौड़ाही के दो पंचायतों में वोटिंग कराने के लिए पहुंचे मतदान कर्मियों द्वारा मंगलवार को हो-हंगामें का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता के भुगतान नहीं किए जाने से मतदान कर्मी सुबह 3 बजे तक प्रखंड मुख्यालय में भूखे प्यासे डटे रहे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मतदान कर्मियों को बार-बार आरटीजीएस के माध्यम से खाते में रूपए भेजने की गुजारिश कर बूथ पर जाने को कहते-कहते थक गए। लेकिन इन सबके बावजूद मतदान कर्मी भत्ता लेकर ही बूथ पर जाने की जिद पर अड़े रहे। मतदान कर्मियों के मुताबिक अन्य प्रखंडों में हाथों-हाथ भत्ता हस्तगत कराया गया परंतु छौड़ाही में खाते में भत्ता की राशि भेजने की बात कही जा रही है। परिस्थिति को देखते हुए प्रखंड प्र...