बेगुसराय, मई 16 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के ग्रांउड तल पर शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों ने नवमनोनीत बीस सूत्री अध्यक्ष रामनरेश आजाद, उपाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सदस्य उमेश महतो, मो.शाकिब आलम, सीमा देवी, दिलीप चौरसिया, शंकर यादव, रामनंदन यादव, संजीव यादव, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, रेखा देवी, संजीव महतो, रामनारायण पासवान को फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक कर बीस सूत्री के नवमनोनीत समिति सदस्यों व अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की निगरानी व उसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की। मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, बी...