दरभंगा, दिसम्बर 10 -- जाले। थाना क्षेत्र के दोघड़ा निवासी मो. फखरे आलम का सबसे छोटा पुत्र अरमानुल्लाह (17) पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे से लापता है। 25 दिन बीत जाने के बाद भी कोई अता-पता नहीं चल सका है। इस मामले को लेकर फखरे आलम ने 24 नवंबर को छौड़ादानो थाने में अरमानुल्लाह की गुमशुदगी से संबंधित मामला दर्ज करवाया था। उसके परिजनों ने बताया कि वह 16 नवंबर की सुबह करीब 11:30 बजे पूर्वी चंपारण के मदरसा तजवीदुल कुरआन खैरवा से अचानक लापता हो गया। मदरसा परिसर से निकलने के बाद वह कहां गया, इसका किसी को भी पता नहीं चल पाया। अरमानुल्लाह का अभी तक पता नहीं चलने से उसके परिजन एवं रिश्तेदार काफी चिंतित हैं। घर में उसकी मां जहां आरा सहित उसके चार भाई और एक बहन काफी उदास दिखे। उसे अकेले कहीं जाने की आदत नहीं थी। इस वजह से...