मधुबनी, सितम्बर 22 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। छौरही गांव के प्रवासी मजदूर राम परीक्षण राम साइबर ठगी के शिकार हुए। राम परीक्षण के अनुसार सऊदी अरब में मजदूरी कर परिवार को पैसे भेजते रहे हैं। लेकिन 17 मार्च 2025 से सुधा नाम से चल रहे यूपीआई से लगातार अलग-अलग किस्तों में उनके बैंक खाते से 46 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। हर बार सऊदी से पैसा भेजने पर ही उनके खाते से रकम कटती रही। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और साइबर सेल से की है। मजदूर ने मामले की जांच करते हुए ठगों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...