नैनीताल, सितम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल विधानसभा के छौयोड़ी सुयाल खेत से चुफा गांव तक सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस सड़क की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर होगी। स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। पहले चरण में सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसके लिए 3.29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके बाद लोनिवि निर्माण का प्रस्ताव भेजेगा। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क बनने से ग्रामीणों को बाजार तक पहुंचने में सुविधा होगी। सड़क निर्माण से दूरस्थ क्षेत्रों तक वाहनों की आवाजाही संभव होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...