बेगुसराय, नवम्बर 17 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता आवश्यक कर दी है। इसके बिना आमलोगों को आवास, राशन, बैंक सब्सिडी, गैस कनेक्शन, शौचालय समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा सकते हैं। इधर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आधार सेंटर बीते 6 माह से बंद है। इससे आमलोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पर रहा है। प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे प्रतिदिन दर्जनों लोग आधार सेंटर बंद देख बैरंग वापस लौट रहें हैं। प्रखंड की दो लाख की आबादी में प्रखंड स्तर पर एकमात्र आधार सेंटर है। इलाके की एक बड़ी आबादी इसी आधार सेंटर पर ही आश्रित हैं। उधर, प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ऐजनी एवं उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी में शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत भी आधार सेंटर भी टेंडर रद्द होने से विगत 6 माह से बंद है। इस वजह से आ...