बेगुसराय, नवम्बर 28 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंसस जनप्रतिनिधियों में पांच वर्षों के अंतर्गत दूसरी बार प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है। यह प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। आखिर ऐसा छौड़ाही में क्यों हो रहा है। सावंत पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख सतीश कुमार कुशवाहा ने बताया कि हमारे प्रखंड में 15वीं योजना एवं सष्टम में भारी मात्रा में घोटाला किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रमुख की मिलीभगत से योजनाओं में अनियमितता की गयी है। इसकी जांच व दोषी पाए जाने वाले पर कार्यवाही की मांग करते हुए वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को लिखित ज्ञापन सौपा हूं। हमारे पक्ष में एकंबा से दिनेश पासवान, परोरा से महेश्वर सहनी, सहुरी से शशि भूषण प्रसाद व प्रेम कुमार यादव शाहपुर से...