बेगुसराय, अप्रैल 25 -- छौड़ाही निज संवाददाता। आदर्श प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक बीडीओ सह सदस्य सचिव रामपुकार यादव के संयोजन में संपन्न हुई। वर्षो बाद इस सत्र में पहली बैठक की शुरुआत अधिकारी व बीस सूत्री समिति के सदस्यों के परिचय पात्र से हुआ। बैठक में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, दो कमरों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर कचहरी के पठन-पाठन, निजी विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष पुस्तक के बदलाव करने का मुद्दा सदन में उठाया गया। इसके अलावा नये थाना भवन के निर्माण तथा नवनिर्मित सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा चालू करने की मांग बैठकर में उठाई गई। भाजपा नेता सह बीस सूत्री सदस्य संजीव यादव ने अंचल में दाखिल-खारिज व मोटेशन के नाम पर भू-स्वामियों से दलाल द्वारा मोटी रकम वसूलने का आ...