बेगुसराय, नवम्बर 10 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र राष्ट्रीय बैंक है यूको बैंक छौड़ाही। इस बैंक पर प्रखण्ड क्षेत्र की दस पंचायतों के विनिमय कारोबार का दायित्व है। दायित्वों में सीएचसी छौड़ाही, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय छौड़ाही, प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 108 स्कूलों का लेखा जोखा समेत किसान, व्यवसायी, शिक्षक व अन्य सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारियों समेत लगभग दो लाख लोगों का कारोबार का आधार यूको बैंक छौड़ाही है। प्रखण्ड के प्रबुद्ध नागरिक, बुद्धिजीवी समेत सैकड़ों लोगों ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्व स्थित गढ़पुरा प्रखण्ड जो नौ पंचायतों का प्रखण्ड है वहां स्टेट बैंक गढ़पुरा समेत तीन बैंक हैं। वहीं, पश्चिम सीमा पर स्थित खोदावंदपुर प्रखण्ड में यूको बैंक, स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सहकारी बैंक व ग्...