उरई, नवम्बर 10 -- कालपी। छौंक फर्जी बैनामा काण्ड की जांच कर रही एसआईटी को एक और सफलता मिली है। टीम ने बैनामा करने वाली फर्जी वृद्धा विद्यावती उर्फ रामदेई और नाती समेत दो अन्य सहयोगियों को खोज निकाला है। वृद्धा की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था। इस प्रकरण में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपी जेल जा चुके हैं। वहीं, विवेचना में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था। वर्ष 2023 के अगस्त में छौंक में एक महिला के नाम से फर्जी बैनामा कर हाईवे स्थित कीमती जमीन बेच दी गई थी। जांच में सामने आया कि असली मालिक विद्यावती की जगह रामदेई नामक महिला को फर्जी तरीके से पेश किया था। इस संबंध में कोमल सिंह यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपी जेल जा चुके हैं। वहीं विवेचना में गड़बड...