प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 29 -- केस नंबर-1 कानपुर के किदवईनगर में रहने वाले एक युवक को नोएडा में नौकरी करने के दौरान राजस्थान निवासी सहकर्मी से प्यार हो गया। युवक के घर वाले तो शादी के लिए तैयार थे पर युवती के नहीं। युवती ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की व किदवईनगर में आकर रहने लगी। एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस युवती के सामने भी संकट खड़ा हो गया। घरवालों से बात कर नहीं सकती और 2003 की वोटर लिस्ट में पिता का नाम और आईडी नंबर दिखाना जरूरी है। ऐसे में यह युवती भी पड़ोसियों को फोन कर समस्या का समाधान तलाश रही है। केस नंबर 2- कानपुर के ही चमनगंज क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने हमीरपुर के युवक से करीब सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। युवती के घर वाले इस संबंध के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद भी निकाह कर लिया तो प...