कटिहार, जनवरी 7 -- समेली ,एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत छोहार पंचायत के बरंडी नदी के तट पर पौष पूर्णिमा में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालु व ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन करने के साथा आस्था व उल्लास के साथ मेला संपन्न हो गया। यह मेला लोगों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र है। मान्यता है कि सूर्योदय से पूर्व नदी में स्नान कर बरंडी तट के मेला स्थल पर स्थापित कौशल्या माता की प्रतिमा की पूजा -अर्चना से सब कष्टों का निवारण होता है। पोठिया से सटे कोसी नदी तट पर गद्दी मेला इलाके का प्रसिद्ध मेला हुआ करता था। जहां दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे।परन्तु नदी के सूख जाने पर यह मेला विलुप्त हो गया।इसी मेले को जीवंत रूप देने हेतु वर्ष 2014 में मुरादपुर पंचायत के राजकुमार मंडल एवं छोहार के उमेश कुमार उर्फ भिखारी मंडल...