हाथरस, जून 8 -- सादाबाद। सादाबाद रोडवेज बस स्टेंड के निकट अवैध अतिक्रमण को लेकर विवाद थम नहीं रहा। पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही प्रशासन व पुलिस की कार्यवाही से यहां छोले भटूरे, कचौड़ी, जलेबी आदि की ढकेल लगाने वाले लोग परेशान हैं। शनिवार को जब पुलिस ने फिर से अतिक्रमण पर सख्ती दिखाई और ढकेल हटाने के लिए कहा तो एक छोले भटूरे विक्रेता ने गुस्से में अपना सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। उसका कहना था कि आए दिन नगर पंचायत, पुलिस कर्मी द्वारा परेशान किया जा रहा है, उसकी ढकेल को नहीं लगने दिया जा रहा है, जिससे पिछले कई दिनों में उसे काफी नुकसान हो गया है। विक्रेता ने धमकी दी कि यदि इसी तरह परेशान किया गया तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...