हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। राम दरबार मंदिर के सामने छोटे-भटूरे खा रही महिला के साथ मारपीट के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती दोपहर को करीब 3 बजे जिला हास्पीटल के सामने छोले भटूरे खा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान वहा पर आए रहना निवासी राहुल, नगला चौबे निवासी अमन खां, दयानतपुर निवासी मौहम्मद अन्सार ने आते ही युवती के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...