गोरखपुर, नवम्बर 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मछलीगांव के मंगरहिया तिराहे पर छोले भटूरे के दुकानदार को अचानक से पहुंचे पांच युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिए। एक युवक ने ईंट से सिर पर मार दिया, जिससे सिर फूट गया। पीड़ित दुकानदार अरविन्द जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मछलीगांव के मंगरहिया निवासी अरविन्द जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम 5 बजे मंगरहिया तिराहे पर अपनी छले भटूरे चाय पानी की दुकान चला रहा था। अचानक से पांच लोग पहुंचे और एक दिन पहले चौराहे पर मारपीट करने वाले युवकों के बारे में पुछने लगे। अनभिज्ञता जाहिर करने पर दुकान से खींचकर मुझे मारने लगे। एक युवक ने ईंट से सिर पर मार दिया, जिससे मेरा सिर फूट गया। लहूलुहान हो गया। जाते समय ये लोग जान से मारने की धमकी दे...