जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर। परसूडीह के छोलागोड़ा में ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। इसके तहत विश्व जन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में डॉ. मनीष झा के नेतृत्व में छोलागोड़ा गांव में माहवारी जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क प्रोजेक्ट बाला पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माहवारी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना तथा महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक बनाना था। इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरियों के बीच निःशुल्क प्रोजेक्ट बाला पैड का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...