मुरादाबाद, जून 21 -- मेरठ के सौरभ हत्याकांड और राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से प्रेम-प्रसंग के मामलों में बढ़ोत्तरी सी हो गई है। आए दिन पुरुष समाज अपनी बीवी की धमकियों से परेशान होकर पुलिस के पास अपनी जान का खतरा बताते हुए पहुंच रहा है। ऐसा ही एक मामला अब यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है। यहां एक महिला का अपने प्रेमी संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला ने पति की गैर मौजूदगी में अपने प्रेमी को बुला लिया। पति को जब भनक लगी तो पत्नी को उसके प्रेमी संग अय्याशी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस पर पत्नी उल्टा पति को ही धमकाने लगी। महिला बोली कि मुझे छोड़ दो नहीं तो तुम्हारी जिंदगी छीन लूंगी। अमर उजाला मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी दो साल पहले कुंदरकी क्षेत्र की युवती से शादी हुई थी...