सीवान, अक्टूबर 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले भर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर समेत जिले भर में मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान महिला, पुरुष व युवा मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर विविध माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर ,सेविका व सहायिका के माध्यम से में मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छोड़ो सारा काम,चलो करो पहले मतदान, शपथ, संकल्प, स्लोगन व रैली के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने व कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मतदाता जागरूकता अभियान गुरुवार को चलाया गया। इस दौरान रेल यात्रियों समेत प्लेटफार्म से गु...