अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- रानीखेत। क्षेत्र में उपयोग करने के बाद मवेशियों को बाजारों की तरफ खदेड़ दिया जा रहा है। मवेशियों के साथ इस बीच क्या गुजरी इसकी सुध नहीं ली जा रही। बुधवार की रात राय स्टेट सड़क पर अज्ञात वाहन मवेशी को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने नाले में गिरे मवेशी को बमुश्किल बचाया। बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मवेशी सड़क किनारे पड़ा रहा। बारिश के बीच लोगों ने मवेशी को सुरक्षा देने का प्रयास किया, लेकिन इंतजाम नाकाफी साबित हुए। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर मवेशी पड़ा हुआ था उसके ठीक पीछे गड्ढा भी था। गुरुवार की सुबह लोग वहां उसकी स्थिति देखने पहुंचे तो मवेशी गड्ढे में गिरा हुआ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...