धनबाद, दिसम्बर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता केंदुआडीह में हुई जहरीली गैस रिसाव के बाद बीसीसीएल की टीम के शुरुआती टेक्निकल असेसमेंट से पता चला है कि यह गैस छोड़ी हुई अंडरग्राउंड गैलरी से निकली थी, जहां सीलबंद पुराने काम ने बची हुई गैसों के बंद पॉकेट बना दिए थे। यह दरारों और धंसान वाली दरारों से सतह तक पहुंच रही थी। माइंस रेस्क्यू स्टेशन सर्वे के दौरान कई घरों के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल निर्धारित सीमा से ज़्यादा पाया गया। घटना के बाद से कुल 44 लोगों ने हल्के सिरदर्द, सीने में तकलीफ और सांस लेने में जलन जैसे लक्षण बताए। सोमवार की शाम तक 37 मरीज़ों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि सात का अभी इलाज चल रहा है। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से बताया गया कि यह बहुत ही संवेदनशील और मुश्किल हालात हैं। हमारी सबसे बड़ी ज़िम...