नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- GST कटौती के चलते टोयोटा कारों की कीमतों में 8.54% या 16.07 लाख रुपये तक की कमी आई है। जीएसटी कटौती के बाद टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा भी अब करीब 2 लाख छूट के साथ मिल रही है। 7-सीटर सेगमेंट में इस कार का कोई तोड़ नहीं है। पिछले कई सालों से इनोवा का 7-सीटर सेगमेंट में जलवा है। कंफर्ट की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा जितनी आरामदायक गाड़ी मारुति अर्टिगा भी नहीं है, इसलिए अगर आप इनोवा खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अभी आपके शानदार मौका है, क्योंकि ये कार अभी काफी सस्ते में मिल रही है। आइए इस मॉडल की नई कीमतों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! Rs.50,000 घटी मारुति अर्टिगा की बिल्कुल फोटोकॉपी इस 7-सीटर कार की कीमतटोयोटा इनोवा क्रिस्टा की नई कीमत टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए जीएसटी की कीमत में 1.33 लाख रुपये से 1.81 लाख रु...