नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिवाली नजदीक है और कार कंपनियों ने ऑफर्स की बारिश शुरू कर दी है। अब होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी कमर कस ली है और अपनी सबसे पॉपुलर सेडान होंडा सिटी (Honda City) पर भारी-भरकम छूट का ऐलान किया है। कंपनी अक्टूबर 2025 में अपने पेट्रोल मॉडल्स पर 1.51 लाख तक की छूट दे रही है। अगर आप होंडा सिटी लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि अकेले होंडा सिटी (Honda City) पर 1.27 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 1980 का क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी, होंडा ने पेश की नई धांसू बाइक ऑफर में क्या-क्या मिल रहा? होंडा (Honda) इस फेस्टिव सीजन में सिर्फ कैश डिस्काउंट नहीं दे रही, बल्कि ऑफर पैकेज को और आकर्षक बनाने के लिए कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी जोड़ रह...