लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि संगठित, असंगठित सेक्टर व निजी उद्यमियों की सूची तैयार की जाए। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सभी अधिकारी जुट जाएं। बैठक में यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के संकल्प की पूर्ति की दिशा में जारी प्रयासों, अब तक के परिणामों और भावी नीति बनाने के लिए अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सभी अधिकारी जुट जाएं। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए अधिकृत कंसल्टेंट कंपनी डिलाइट टीम द्वार...