नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Justice Surya Kant: भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस सूर्यकांत का सफर बेहद प्रेरणादायक है। एक छोटे से शहर में जन्म, मिडिल क्लास परिवार। छोटे शहर से ही वकालत की शुरुआत और अब सीजेआई के पद तक पहुंचना। यह अपने आप में बेमिसाल है। बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत आज भारत के 53वें प्रधान न्यायधीश के रूप में शपथ लेंगे। वह कई ऐतिहासिक फैसलों और आदेशों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, बिहार एआईआर, पेगासस स्पाइवेयर आदि शामिल है। हरियाणा के हिसार में जन्मजस्टिस सूर्यकांत का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में 10 फरवरी, 1962 को हुआ। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार रहा। वहीं, पर उन्होंने कानून के क्षेत्र में कदम रखा और वकील के रूप में शुरुआत की। यहां से चलते हुए आज जस्टिस सूर्यकांत देश के सर्वोच्च ...