नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने को लेकर कहा कि अगर ऐसा होता है, तो संबंध बहुत ज्यादा खराब हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने रूस को 'पेपर टाइगर' बोलने पर भी ट्रंप पर तंज कसा। साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों रूस तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध के बाद भी यूक्रेन को नहीं हरा पाया। पुतिन ने कहा कि कीव को अमेरिकी टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दिया जाना अमेरिका और रूस के रिश्तों समेत बात बढ़ाने के संकेत की तरह होगा। रूस के सोची स्थित ब्लैक सी रिजॉर्ट में एक कार्यक्रम में पहुंचे पुतिन ने कहा कि अगर मिसाइल कीव को दी गईं, तो रूस को नुकसान होगा, लेकिन रूसी वायु सुरक्षा व्यवस्था नए खतरे के लिए भी तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह निश्चि...