नई दिल्ली, अगस्त 1 -- गाजा से भुखमरी की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद इजरायल पर जंग रोकने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। कई यूरोपीय देशों ने फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान कर दिया है, जिस पर इजरायल भड़क उठा है। इस बीच यूरोप के एक छोटे से देश ने इजरायल को बड़ा झटका दे दिया है। स्लोवेनिया ने इजरायल से हथियारों के किसी भी तरह के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्लोवेनिया इस कदम को उठाने वाला पहला यूरोपीय संघ का पहला देश है। गुरुवार देर रात स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट गोलोब ने इस कदम की घोषणा की है। देश के प्रधानमंत्री ने इस दौरान इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मानवीय सहायता के अभाव में दर्जनों फिलिस्तीनी रोज मर रहे हैं। गोलोब ने यह भी कहा है कि इजरायल गाजा में जो कर रहा है वह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों...