नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। केंद्र सरकार छोटे सुधारों के जरिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की कवायद में जुट गई है। सरकार ने वित्तीय व प्रशानिक शक्तियों का विक्रेंद्रीकरण करते हुए सर्वाधिक दुर्घटना स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान और ठीक करने के अधिकार पीडब्ल्यूडी-क्षेत्रीय अधिकारी को दे दिए हैं। अल्पकालिक सुधार के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया संपन्न होगी, जिससे फाइलें मुख्यालय का चक्कर नहीं काटेंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 10 दिसंबर को इस बाबत नई नीति लागू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने अल्पकालिक उपायों को लागू करने के अधिकार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए हैं। इन उपायों में साइनबोर्ड और संकेतक चेतावनी बो...