फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। शहर के शांतीनगर में 31 जनवरी 2020 पांच लोगों की मौत की खबर के इलाका सहम गया था। बंद छोटी कोठरी के खुलते ही लोग अवाक रह गए थे। पांच लाशें एक दूसरे के पास पड़ी थी। करीब बर्तन व खाली सल्फास की पुडियां पड़ी थी। इस बात का शक था कि मां ने सप्लास को आंटा में मिला कर पकड़ा और बेटियों संग उन्हीं जहरीली रोटियां खाकर जीवन समाप्त कर लिया। पड़ोसियों का कहना है कि नशेबाज पत्नी व बेटियों को पीटता था। रामभरोसे चार भाई थे, इसकी गलत संगत के कारण सभी अलग अलग रहते थे। रामभरोसे पत्नी श्यामा व चार बेटियों के साथ एक छोटी की कोठरी में रहा था। पत्नी निरंकारी इंटर कालेज में रसोइयां थीं, उसी से परिवार चलता था। परिजनों ने बताया कि श्यामा कमा कर पैसे लाती थी, उसी पैसे को नशेबाज नशेबाजी के लिए मांगता। नहीं देने पर पत्नी को मारता था। बेटिय...