बदायूं, जून 19 -- बदायूं। शहर के मोहल्ला कबूलपुरा छोटी ज्यारत वाले रोड पर गुरुवार को जुमेरात की वजह से उमड़ी जायरीनों की वजह से भीषण जाम लग गया।जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही चुन्नी की आरा मशीन के पास पुलिया टूटने से भी लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतें हुई। लोगों ने बताया कि छोटी ज्यारत वाले रोड पर गुरुवार को अधिकतर जाम लगता है।जिस वजह से कबूलपुरा रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। छोटी ज्यारत पर सडक किनारे खोखे दुकान वाले भी जाम का कारण बन रहे हैं।जिससे आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जाम की सूचना पाकर पहुची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...