महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में खेती-बाड़ी करने वाले छोटे व सीमान्त किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। जिन किसानों का बैंक में खाता है। और पात्र हैं तो सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) बनेगा। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग को प्रमुख रूप से जिम्मेदारी दी गई है। जिले के किसानों को खरीफ सीजन में विभिन्न बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत विभिन्न फसलों के लिए कर्ज दिया जा रहा है। समय से कर्ज चुकाने वाले किसानों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर ही किसानों को कर्ज मिल जा रहा है। वहीं कर्ज देने में देरी होने पर किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा है। लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के तमाम छोटे व सीमान्त किसानों के पास केसीसी नहीं है। पैसे की दिक्कत होने पर किसानों को रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाना पड़...