रांची, अगस्त 19 -- पिपरवार, संवाददाता। जनता मजदूर संघ (असंगठित) के बैनर तले लंबे समय से चल रहे छोटे वाहन चालकों के आंदोलन को ऐतिहासिक सफलता मिली है। सोमवार को पिपरवार एरिया सभागार में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में सीसीएल प्रबंधन ने चालकों की सात सूत्री मांगों को स्वीकार कर लिया। इसे छोटे वाहन चालकों की चट्टानी एकता का परिणाम बताया जा रहा है। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार सभी चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा और उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। सबसे बड़ी उपलब्धि वेतन वृद्धि को लेकर रही। सीसीएल प्रबंधन ने सभी चालकों के वेतन में 3000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। इसके अलावा अगस्त 2025 से नए टेंडर में एचपीसीए के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वर्ष 1000 रुपये की वेतन वृद्धि भी अनिवार्य रूप से लागू होगी। ...