हरिद्वार, अगस्त 9 -- हरिद्वार। रक्षा बंधन पर छोटे भाई से नाराज होकर घर से निकल कर गंगा में कूदने का प्रयास कर रही किशोरी को पुलिस ने बचा लिया। उसकी काउंसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार 15 साल की किशोरी प्रेम नगर आश्रम पुल के पास खड़ी थी। काफी देर से खड़े रहने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस किशोरी को समझाबुझा कर अपने साथ ले आई। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि छोटे भाई ने उसे नाराज कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...