बरेली, मई 25 -- छोटे भाई-बहन की शादी की तैयारियों के बीच पुणे में काम कर रहे बड़े भाई की करंट से मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। सीबीगंज के बंडिया गांव निवासी 35 वर्षीय हसीन अंसारी कारपेंटर हैं और पुणे में रहकर काम कर रहे थे। एक जून को उसकी छोटी बहन चमन और दो जून को छोटे भाई सरताज की शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां और मेहमानों का आना-जाना शुरू हो चुका है। शुक्रवार को कमाल को भी पुणे से बरेली आना था। इसके लिए वह सामान को भीगने से बचाने के लिए दुकान के आगे तिरपाल डाल रहे थे। इसी बीच करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव एंबुलेंस से बरेली लाया जा रहा है, जो रविवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। कम उम्र में उठाई बड़ी जिम्मेदारी परिवार वालों ने बताया कि पांच भाइयों में ...