चंदौली, अक्टूबर 28 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर के कथकौलिया स्थित तालाब पर सोमवार की शाम छठ पर्व के अवसर पर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए एकत्रित थीं। उसी दौरान अकबालपुर गांव अपने ननिहाल आया एक किशोर तालाब में डूब गया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। डूबे किशोर की तलाश कर लोग अस्पताल लेकर जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अकबालपुर गांव निवासी हरिहर राजभर की बेटी अनीता की शादी सकलडीहा थाना क्षेत्र के हरिचरना गांव में हुई है। वह छठ पूजा के लिए अपने मायके अकबालपुर गांव अपने दो बेटों के साथ आई थी। सोमवार की शाम वह अपने 15 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ और 17 वर्षीय पुत्र साहिल के साथ साथ छठ मनाने मायके आई थी। अपने परिजनों के साथ घाट पर मौजूद थी। इसी बीच उसका छोटा बेटा सिद्धार्थ तालाब में नहाने के लिए...