नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी में कानपुर के बिठूर में शराब के नशे में धुत युवक ने छोटे भाई को कीचड़ में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को घसीटता हुआ ले गया और चारपाई पर लिटा दिया। इसके बाद पिता पर हमला कर दिया। बुजुर्ग पिता के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और दबोचकर पुलिस के हवाले किया। वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया है। फेफड़ों में मिट्टी-पानी मिला है। डॉक्टरों ने डूबने से मौत बताई है। पारा प्रतापपुर गांव में रामशंकर कोरी रहते हैं। इनका बड़ा बेटा 35 वर्षीय कुंदन शराब का लती है। उसकी पत्नी सीता मसाला कंपनी में काम करती है। मंगलवार देर रात कुंदन नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद सीता चली गई। फिर कुंदन घर के बाहर लेटे छोटे भाई 25 वर्षीय विराट से भिड़ गया। इस द...