रामपुर, जुलाई 9 -- छोटे भाई के हत्यारोपियों ने रंजिशन पर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लेकिन परिजनों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर निवासी नत्थू खां के अनुसार पांच जुलाई की रात उसका बेटा साजिद घर में सो रहा था। देर रात करीब ग्यारह बजे गांव के ही तसब्बुर खां, सलमान, तसब्बुर के बेटे छोटे और अकीला घर में घुस आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता आरोप है उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी बीच शोर-शराबे पर परिजन आ गए और भीड़ इकट्ठा हो गई तो आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोप यह भी है कि आरोपी तसब्बुर ने 2010 में नत्थू के छोटे बेटे नजाकत की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस...