बिजनौर, जुलाई 10 -- चांदपुर थाने के गांव भोगपुर में छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी ने बताया कि उसका छोटा भाई लगातार जमीन बेचने की बात कह रहा था। साथ ही विवाद भी करता रहता था। जिसके चलते उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। बुधवार को चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी मदन और उसके छोटे भाई कमल (50) में जमीनी विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व उनके पिता रामपाल सिंह की भी मौत हो गई थी। तेहरवीं में दोनों ने खर्चा किया। बाद में तेहरवीं में हुए खर्च को लेकर भी विवाद रहने लगा। मकान में मदन के परिवार के अलावा उनकी बूढ़ी मां व कमल भी रहता था। इसी मकान में कमल का भी कुछ हिस्सा आ रहा था। बुधवार को दोनों भाइयों में जमीन को...