मेरठ, दिसम्बर 31 -- खरखौदा के लालपुर में रहने वाले एक परिवार पर सोमवार को गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मोदीनगर में छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई और इसका पता लगने पर अपने काम पर गया बड़ा भाई घर लौट रहा था तो उसे कार ने चपेट में ले लिया। हादसे में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। परिवार पर एक साथ आए संकट से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। लालपुर निवासी शेर सिंह के तीन पुत्र और एक बेटी हैं। दोनों बड़े बेटे परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। बड़ा भाई 32 वर्षीय राहुल राजमिस्त्री का कार्य करता था और छोटा भाई भोलू भी मजदूरी करता था। सोमवार रात भोलू सिंह बाइक से मोदीनगर से हापुड़ की ओर जा रहा था। जब वह गांव मछरी कट के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रू...