गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। छोटे भाई की मृत्यु के बाद सदमें में आए ऑटो चालक ने सोमवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन ऑटो चालक को एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नंदग्राम स्थित बॉम्बे कॉलोनी में रहने वाली दीपक सक्सेना ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को ढाई बजे के करीब दीपक ने फंदा लगा लिया। दीपक के बेटे यश ने कैमरा खोल कर देखा तो पिता की सांस चल रही थी। इसके बाद बेटा यश और पत्नी चंचल ने दीपक को लेकर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे जहां ईएमओ ने जांच के बाद दीपक को मृत्यु घोषित कर दिया। दीपक की पत्नी चंचल ने बताया कि एक महीना पहले पति के छोटे भाई रिंकू की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी इसके बाद से वह सदमे में रहते थे और उन्होंने ज्यादा शराब पीना श...